21 सितंबर 2024 : गढ़ा रोड पर स्थित एक चर्चित ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में जमकर हंगामा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां वीजा अपलाई करने वाली क्लाइंट ने अपने सर्मथकों को बुला कर दफ्तर में स्टाफ से मारपीट की। इसे लेकर थाना 7 की पुलिस को शिकायत दी गई है।
जानकारी के अनुसार एक युवती ने विदेश जाने के लिए एकेडमी (ट्रैवल एजेंट) में अपलाई किया था। आरोप है कि उसका वीजा रिफ्यूज हो गया, जिसके चलते युवती ने पैसे मांगे तो एजेंट पैसे लौटाने के लिए टालमटोल कर रहा था। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब एजेंट ने पैसे नहीं लौटाए तो युवती अपने परिजनों व समर्थकों के साथ एजेंट के ऑफिस में पहुंच गई। यहां उनके द्वारा पहले स्टाफ के साथ बहसबाजी की गई और बाद में मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गया।
यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि समर्थकों द्वारा स्टाफ पर कुर्सियां उठा कर फैंकी गई हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।