19 सितंबर 2024 : शादी के बाद कनाडा जाकर लड़की द्वारा पति को धोखा देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ससुराल वालों ने लाखों रुपए खर्च अपनी बहू को विदेश भेजा और वहां जाकर लड़की ने अपने पति को ब्लॉक कर दिया। इस मामले में जलालाबाद थाने की पुलिस ने लड़की व उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जश्नप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी रिश्तेदारी में नवलीन कौर नाम की एक लड़की थी। उसने आईलेट्स की हुई थी पर उनके पास कनाडा जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने उक्त नवलीन कौर के साथ उसकी शादी कर दी। इसके बाद उन्होंने उसे लाखों रुपए खर्च कर कनाडा भेज दिया। जब जश्नप्रीत ने अपनी पत्नी को कहा कि वह उसे भी विदेश बुला ले तो उसने 15 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद लड़की व उसके परिजनों ने उनके नंबर ब्लॉक कर दिए। इस संबंध में पुलिस ने जशनप्रीत सिंह की पत्नी नवलीन कौर, ससुर मुख्तियार सिंह और सास जगजीत कौर के खिलाफ शादी करवाने और विदेश ले जाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।