19 सितंबर 2024 : जालंधर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार देहरादून जाने वाली ट्रेन में लोगों ने एक व्यक्ति को सामान चोरी करते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इसके बाद यात्रियों द्वारा चोर को पीटा गया। जब लोग उसे पुलिस के हवाले करने लगे तो चोर ने ड्रामा करना शुरू कर दिया। इसकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है।
खबर मिली है कि जब चोर को यात्री पुलिस के हवाले करने लगे तो उसने ड्रामा शुरू करते हुए भागने की कोशिश की। इसके बाद गुस्से में आए यात्री उसे फिर पीटते हुए ट्रेन में ले गए। इस मामले को लेकर अभी जी.आर.पी. पुलिस का कोई बयान सामने वहीं आया है।