पंजाब 18 सितम्बर 2024 : पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा कारोबारियों से फिरौती मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसे ही मामले मोहाली से सामने आए हैं। यहां के 2 बिजनेसमैन को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फोन आया है। खबर मिली है कि वॉट्सऐप कॉल कर एक बिजनेसमैन से गोल्डी बराड़ ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी है और दूसरे को कारोबार में हिस्सेदार बनाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही धमकी दी गई है कि वह पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज न करवाएं।
इस संबंध में बिजनेसमैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी देते हुए बिजनेसमैन मोहित ग्रोवर ने बताया कि उसकी मेडिकल फैक्ट्री है। उसे विदेशी नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया और कारोबार में हिस्सेदार बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही उसे कहा कि अगर उसे बाउंसरों या अन्य किसी चीज की जरुर है तो उसे दे दी जाएगी। इसके बाद उसे कआ बार उसी नंबर से कॉल आई और कहा कि अगर उसने पुलिस को शिकायत दी तो उसके परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। ऐसे ही मोहाली के प्रॉपर्टी डीलर बसंत को भी गोल्डी बराड़ के नाम में विदेशी नंबर से कॉल आई और उसके दो करोड़ की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकियां दी गई।