गुरदासपुर 18 सितम्बर 2024 : गुरदासपुर के कस्बा कलानौर के पास सड़क हादसे में गुरदासपुर साहिब के हेड ग्रंथी की मौत हो गई। इस हादसे के विरोध में गांव वासियों ने कलानौर से बटाला रोड पर धरना लगा दिया और यातायात रोक दिया। गांव वासियों ने इस मामले में इंसाफ की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गांव खुशीपुर के गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी तरलोक सिंह अपनी पत्नी की दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें फोन आया तो वह साइड में रुक कर फोन सुनने लगे। इस दौरान एक हाइड्रा क्रेन ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों व गांव वासियों ने आरोप लगाए है कि हाइड्रा क्रेन तेज रफ्तार से आ रही थी। उन्होंने इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए कलनानोर से बटाला रोड पर धरना दिया। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उन्हें फोन पर हादसे की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में न्याय चाहिए।
मामले को लेकर बात करते हुए एस.एच.ओ. ने बताया कि बटाला मेन रोड़ पर घटे हादसे में ग्रंथी सिंह तरलोक सिंह की मौत हो गई है। उन्हें हाइड्रा मशीन ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद चालक क्रेन छोड़कर भाग गया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।