चंडीगढ़ 18 सितम्बर 2024 : पंजाब स्टेट मिड-डे मील सोसाइटी ने कुक-कम-हेल्पर्स को हटाने के संबंध में राज्य के स्कूल प्रमुखों को सख्त आदेश जारी किए हैं। दरअसल, कई स्कूल प्रमुख बच्चों की संख्या के हिसाब से कुक-कम-हेल्परों का आवंटन कर रहे हैं और इसकी मंजूरी मुख्यालय से नहीं ली जा रही है।
इसलिए सभी स्कूल प्रमुखों को हिदायत दी गई है कि किसी भी कुक-कम-हेल्पर को मुख्यालय की अनुमति के बिना बर्खास्त नहीं किया जाए, क्योंकि इससे कुक-कम-हेल्परों द्वारा कोर्ट का सहारा लिया जा रहा है, जिससे समय की बर्बादी होगी और विभाग का पैसा खराब होता है। इसलिए आदेश जारी किए गए हैं कि यदि किसी कुक-कम-हेल्पर को बिना मुख्यालय की मंजूरी के हटाया जाता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख की होगी।