जालंधर 18 सितम्बर 2024 : नकोदर से लम्मा पिंड चौक के पास अपने रिश्तेदार के घर आए एक युवक का मोटरसाइकिल चोरी कर रहे शख्स की सी.सी.टी.वी. लाइव देखने के बाद मोटरसाइकिल मालिक ने उसे पकड़ लिया और उसकी अच्छी तरह छित्तर परेड की और पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आकाशदीप निवासी नकोदर ने बताया कि वह सोमवार रात अपने मोटरसाइकिल पर रिश्तेदारों के घर लम्मा गांव चौक आया। उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान उनकी नजर घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की स्क्रीन पर गई तो देखा कि एक युवक डुप्लीकेट चाबी से उसकी मोटरसाइकिल खोलने का प्रयास कर रहा था। देखते ही वह बाहर भागा और युवक को पकड़ लिया। उसकी खूब धुनाईड की और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की।