पंजाब 17 सितम्बर 2024 : जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, नकोदर के गांव कंग साबू से किडनैप हुए 75 साल के एन.आर.आई की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कार सवार 2 युवक एन.आर.आई. को किडनैप करके ले गए थे, जिसके बाद हत्या करके लाश वगक में फैंक गए थे। फिलहाल हत्या किन कारणों के कारण की गई है, इस बारे अभी खुलासा नहीं हुआ है।