• Sun. Dec 22nd, 2024

पेठा प्रेमियों के लिए चेतावनी: पंजाब के हलवाईयों का वायरल वीडियो

16 सितंबर 2024 : अगर आप पेठे की मिठाई खाने के शौकीन हैं तो आपकी सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है क्योंकि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि होशियारपुर शहर में बिकने वाला पेठा कितना गंदा और गंदगी से भरा हुआ है।

दरअसल, कोठी नुमा फैक्ट्री में तैयार पेठे पर मक्खियों की भरमार देखी जा सकती है, यहां तक कि  कोठी में बना टॉयलैट रसोई के बीच में ही है, जहां पेठा तैयार होता है। हालात इतने बुरे है कि अगर कोई बनता देख ले तो वह भी बीमार हो जाएं। पत्रकारों द्वारा आज जब होशियारपुर की कुछ पेठा फैक्टिरयों का दौरा किया गया, तो हालात पहले से अधिक बुरे नजर आए। जब इस संबंधित पेठा बनाने वाले मालिक को पूछा गया कि यह टॉयलैट रसोई में ही बनी हुई है तो उसने कहा कि हम किराए पर रहते है तो जगह बहुत थोड़ी है। हम तो दुकानों और रेहड़ी वालों को पेठा सप्लाई करते हैं जो अपना मार्का लगाकर बेचते है। जब फैक्ट्री मालिक को पूछा गया कि आपके पास कोई फूड लाइसैंस हैं तो उसने कहा कि हमे इस बारे कुछ पता नहीं है कि कौन सा लाइसैंस होता है ना कभी कोई जांच करने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *