16 सितंबर 2024 : स्थानीय पुरानी मंडी में दो प्रवासी मजदूरों के गली में खेलते-खेलते 3 बच्चे गत शाम 6-7 बजे के करीब गायब हो गए। इन बच्चों की माता-पिता ने काफी तलाश की पर वह नहीं मिले। इसे लेकर अब थाना दाखा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है।
पीड़ित मनोज शाह निवासी नजदीक बाबा बालक नाथ मंदिर मंडी मुल्लांपुर के 2 बेटे मुकेश और रोहित व प्रवासी मजदूर मूंगरे का बेटा राजा अपने मोबाइल पर गली में गेम खेल रहे थे। वह अचानक गायब हो गए। उनकी काफी तलाश की गई पर वह कहीं से भी नहीं मिले। माता-पिता ने बच्चों की तलाश करने के लिए थाना दाखा में शिकायत दी है। शहर में तीन बच्चों के लापता होने से दहशत का माहौल पैदा हो गया है।