नाभा 16 सितम्बर 2024 : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हिंदू संगठन नाभा शहर को पूरी तरह से बंद करवाकर सड़कों पर उतर आई है।
दरअसल, वामन द्वादशी से पहले नाभा नगर परिषद द्वारा धार्मिक संगठनों के बोर्ड उतारकर कूड़े की ट्रॉली में रख दिए गए थे और इसके लिए सीधे तौर पर नगर परिषद नाभा की प्रधान के पति को आरोपी ठहराया गया था। आरोप है कि उनकी तस्वीर इन बोर्डों में ना लगाने के कारण उनके द्वारा समागम से पहले यह बोर्ड उतारे गए। त्योहार के बाद आज सोमवार सुबह व्यापार मंडल के नेतृत्व में बड़ी गिनती में हिंदू समाज के लोगों द्वारा स्थानीय देवी दयाला चौक मंदिर में इकट्ठे होकर आप नेता पंकज पप्पू के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। हिंदू संगठनों द्वारा यह भी अपील की गई कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
इस मुद्दे पर बोलते हुए हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि नाभा नगर परिषद की कूड़े की ट्रॉलियों में भगवान वामन की तस्वीरें फेंक दी गईं, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पंकज पप्पू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाए।