श्री मुक्तसर साहिब 16 सितम्बर 2024 : श्री मुक्तसर साहिब से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां NEET परीक्षा 2017 में टॉप करने वाले नवदीप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार नवदीप अकाल अकादमी श्री मुक्तसर साहिब का विद्यार्थी था और उसने वर्ष 2017 की NEET परीक्षा में टॉप किया था। वह अब मौलाना आजाद कॉलेज, नई दिल्ली में एम.डी. रेडियो डायग्नोसिस (दूसरे वर्ष) की पढ़ाई कर रहा था।
उसकी मौत का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसकी अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारण इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार उसने खुदकुशी की है पर फिलहाल किसी पूछताछ के बिना कुछ भी कहना सही नहीं होगा।