15 सितंबर 2024 : खनौरी बॉर्डर से लिंक रोड के रास्ते हरियाणा के जिला जींद की उचाना मंडी में हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। इसके विरोध में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर इसे हरियाणा पुलिस की गुंडागर्दी करार दिया और कहा कि कल रात से ही हरियाणा पुलिस ऐसी हरकतें कर रही है और पत्थर लगाकर पंजाब से हरियाणा की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर रही है, ताकि किसानों के काफिले उचाना मंडी में हो रही किसान महापंचायत में शामिल न हो सकें।