15 सितंबर 2024 : मोगा के गांव बुगीपुरा इलाके में शेर देखा गया है। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो में एक पैट्रोल पंप में शेर घूंमता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब में बाकायदा अनाउंसमेंट भी करवाई गई है। गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करवा कर गांव वासियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लोगों को कहा जा रहा है कि शाम के समय गांव में शेर दिखाई दिया है। इसके चलते लोग अपना ध्यान रखे और बाहर आते-जाते समय सतर्क रहें।
