15 सितंबर 2024 : फिरोजपुर के मल्लांवाला में रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गत रात मल्लांवाला के मेन बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान से लोगों ने धुंआ निकलता हुआ देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी मालिक को दी। इस कारण दुकान में पड़ा लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। इस कारण उनका 15-16 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट के कारण यह आग लगी है।