15 सितंबर 2024 : जाको राखे साईंया मार सके न कोय की कहावत नंगलभूर के पास रविवार की सुबह इनोवा और ट्रेन में हुई भिंड़त के बावजूद बचे सभी छह के छह लोगों पर फिट बैठती है। घटना के बाद सभी ने मां शेरावाली को याद करते कहा कि आज उनके आर्शीवाद से ही वह सब ठीक हैं। घटना के चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटा मौके पर खड़ी रही। फिलहाल, आरपीएफ पठानकोट कैंट ने ड्राइवर राहुल निवासी मंडी पर रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जम्मू मेल से टकराई इनोवा
हुआ यूं कि शनिवार की रात को पठानकोट में महामाई का जागरण करने के बाद जागरण पार्टी इनोवा में बैठ कर काठगढ़ मंदिर जा रही थी। इसी बीच मीरथल रेलवे फाटक बंद होने की वजह से ड्राइवर को किसी ने बताया हुआ था कि ऐसे में साथ ही एक रास्ता है जहां से गाड़ी निकल सकती है। उसी बात को ध्यान में रखते हुए इनोवा के ड्राइवर ने उस रास्ते से इनोवा को निकालने की कोशिश की।