15 सितंबर 2024 : जीटी रोड पर तेज रफ्तार से ऑटो चलाने से मना करने पर गुस्साए ड्राइवर ने युवक पर हमला कर दिया। जब राहगरी उसका बीच बचाव करने के लिए आए तो ड्राइवर ऑटो लेकर फरार हो गया। घायल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। उसकी पहचान मोहल्ला सुरजीत नगर भामियां कला के रहने वाले साहिल सिंगला के रूप में की है।
थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने जांच के बाद जख्मी हुए युवक के बयान पर सिटभ् गार्डन लोहारा रोड़ के रहने वाले ऑटो ड्राइवर वरिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में जख्मी ने बताया कि वह अपना मोटरसाइकिल पार्क कर सड़क क्रास कर रहा था तो उक्त ड्राइवर ग्यासपुरा की तरफ से आ रहा था, ड्राइवर ने उसके पास आकर एक दम ब्रेक लगा कर ऑटो रोक दिया। इस पर वह एक दम घबराया और उसने ड्राइवर को ऑटो धीरे चलाने के लिए कहा तो उक्त आरोपी ने तैश में आकर उस पर हमला कर दिया और मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गया।