• Mon. Dec 23rd, 2024

चंडीगढ़ ब्लास्ट: गिरफ्तार विशाल मसीह का परिवार सामने आया

 15 सितंबर 2024 : चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार युवक डेरा बाबा नानक के गांव राय मल्ल का रहने वाला है और परिवार में उसका एक भाई और माता-पिता हैं। विशाल के पिता विकलांग हैं और मेहनत-मजदूरी करते है और मां लोगों के घरों में काम कर गुजारा करती है। उसके घर की हालात भी दयनीय हैं।     

वहीं परिवार का कहना है कि विशाल हिमाचल प्रदेश में कारपेंटर का काम करता है और रोहन मसीह के साथ काम के दौरान ही उसकी दोस्ती हुई थी। विशाल मसीह के परिवार का कहना है कि पहले कभी भी विशाल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा और गांव में भी कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ। इस दौरान जब गांव के सरपंच पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह आम बच्चों की तरह गांव में रहता था और किसी को उस पर संदेह नहीं हुआ कि विशाल गलत काम करेगा क्योंकि वह कोई नशा भी नहीं करता था। उसने अब जो काम किया है वह गलत है।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *