• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में Shatabdi Express यात्री परेशान, हैरान कर देगा मामला

15 सितंबर 2024 : अमृतसर से दिल्ली जा रही 12030 स्वर्ण शताब्दी 22 मिनट लेट रहते हुए सवा 6 बजे के करीब जालंधर स्टेशन पर पहुंची और 6.18 पर स्टेशन से रवाना हुई। सुपरफास्ट की शृंखला में आती शताब्दी ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचने से पहले तकनीकी फाल्ट का सामना करना पड़ा। इसके चलते ट्रेन स्टेशन से पिछले फाटक पर 20 मिनट तक खड़ी रही, जिसके चलते पब्लिक को परेशानी उठानी पड़ी। इसे लेकर एक व्यक्ति ने बताया कि उसे अपने गंतव्य तक जाने के लिए सोढ़ल की तरफ का रूट लेना पड़ा, वहीं कुछ लोग दमोरिया पुल की तरफ से आगे को रवाना हुए।

जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे के करीब स्टेशन से पिछले फाटक पर शताब्दी के काफी देर तक खड़े रहने के चलते लोग गेटमैन से ट्रेन जाने के बारे में पूछने लगे, लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच चर्चा सुनने को मिली की सिग्नल फेल हो गया है, जिसके चलते गाड़ी फाटक के सामने रूक गई है।

वहीं, अधिकारियों से ट्रेन के रूकने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली, कोई भी अधिकारी इस बारे में खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। ट्रेन का जालंधर पहुचने का समय 5.53 का है और ट्रेन 3 मिनट के स्टॉप के साथ 5.56 पर स्टेशन से लुधियाना के लिए रवाना होती है। आज ट्रेन 6.15 पर स्टेशन पहुंची और 6.18 पर आगे रवाना हुई। इसके चलते स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *