15 सितंबर 2024: अमृतसर में लगातार लूट की वारदातें बढ़ रही हैं और लुटेरे पुलिस से बेखौफ होकर सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला श्री दरबार साहिब के नजदीक चौक पराग दास में सामने आया है। यहां लुटेरों द्वारा सरेआम सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.सी.पी. प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि दरबार साहिब के पास पराग दास चौक के पास लूट की वारदात सामने आई है। उन्होंने बताया कि रूपेश सैनी और मुकेश सैनी नाम के दो भाई सोना कोरियर करने का काम करते हैं।
मुकेश सैनी रोजाना की तरह अलग-अलग दुकानदारों से सोना लेकर कुरियर करने के लिए गुरु बाजार जा रहा था। इसी दौरान जब वह परागदास चौक के पास पहुंचा तो दो अज्ञात लुटेरों द्वारा उससे सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि सोना कितनी मात्रा में है, इस संबंध में अभी पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
