14 सितंबर 2024 : पंजाब के फाजिल्का से एक बस लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस गांव कमालवाला पहुंची तो तभी बस का पीछा कर रही फार्च्यूनर गाड़ी में सवार लुटेरे बस को फिल्मी स्टाइल में घेर लेते हैं। युवक फार्च्यूनर गाड़ी को बस के आगे लगा देते हैं।
इसके बाद वह कंडक्टर को बस के बाहर निकालते है और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं। इसी दौरान वह कंडक्टर से नकदी छीन लेते हैं। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो जाती है। जो इस समय खूब वायरल हो रही है। बस में सवार लोग यह मंजर देख सहम जाते हैं। वहीं खोई खेड़ा पुलिस का बयान सामने आया है कि उनके पास उक्त मामले की कोई शिकायत नहीं पहुंची है लेकिन मामला उनके ध्यान में आ गया है। वह इसकी गहराई से जांच में जुट गए हैं कि ये उक्त मामला लूट का या फिर लड़ाई झगड़े या रंजिश का। इसे लेकर वेरिफाई करवा रहे हैं।
