मोगा/छोटासर 13 सितम्बर 2024 : केंद्रीय एजेंसी ने पंजाब में सुबह-सुबह छापेमारी की है। छापेमारी सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई, जो अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने मोगा के बाघापुराना हलके के कस्बे स्मालसर में कविशर मक्खन सिंह मुसाफर के घर पर सुबह करीब 6 बजे अचानक छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक NIA ए की टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। यह छापेमारी किस मामले में हुई है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मामले पर अभी कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
