पंजाब 12 सितम्बर 2024 : चंडीगढ़ में गत शाम सैक्टर 10 स्थित पंजाब पुलिस के एक पूर्व आफिसर की कोठी में हुए ब्लास्ट के मामले को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गत वर्ष स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने इस कोठी के सामने पार्क से दो संदिग्धों को पकड़ा था। इसे लेकर आतंकी रिंदा का नाम सामने आया था।
आपको बता दें कि उस समय इस कोठी में रिटायर्ड एसपी जसकिरत सिंह चहल रहते थे। हालांकि इसके बाद वह अपने परिवार सहित इस घर को छोड़ कर शिफ्ट हो गए थे। अब इस कोठी में हिमाचल यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड ए.के. मल्होत्रा रहते है। इसके साथ ही एक परिवार कोठी की पहली मंजिल पर किराये पर रहती है और टॉप फ्लोर पर एक युवती रहती है। पुलिस इस हमले को रिटायर्ड एस.पी. जसकिरत सिंह चहल के मामले से जोड़ कर देख रही है।
