• Wed. Jan 28th, 2026

Social Media पर वायरल पोस्ट ने मचाया हड़कंप, पुलिस की बढ़ी चिंता

जालंधर 10 सितम्बर 2024 : जालंधर में एक फर्जी पोस्ट ने पुलिस में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद पुलिस को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। जानकारी के अनुसार एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा था कि थाना मेहतपुर में वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले एक नेता से मारपीट की गई है। इसके बाद  वाल्मीकि भाइचारे में रोष फैल गया। 

यह मामला इतना गर्मा गया कि इसे लेकर थाना मेहतपुर के एस.एच.ओ. को वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण देना पड़ा। वीडियो में एस.एच.ओ. जयपाल सिंह ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि वाल्मीकि समाज से संबंधित वरिष्ठ लीडरों से थाना मेहतपुर में मारपीट की गई है। यह खबर बिल्कुल बेबुनियाद और फेक है। उन्होने कहा कि पुलिस थाने में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसे आगे शेयर न किया जाए और अफवाह न फैलाई जाए।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *