अमृतसर 10 सितम्बर 2024 : पंजाब के विभिन्न जिलों में आज सुबह-सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं इस कारण लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया।
बता दें कि आज सुबह पहले मौसम साफ था पर बाद में काले बादल आना शुरू हो गए। करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार हुई तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गया। पंजाब में आज अमृतसर, चंडीगढ़ और मोहाली में बारिश हुई है।
गुरु नगरी अमृतसर में बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान श्री हरमंदिर साहिब की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट में भी पानी भर गया। श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में आने वाली संगत और पर्यटकों को इस रास्ते पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
