अमृतसर 09 सितम्बर 2024 : श्री दरबार साहिब के नजदीक निहंग सिंह के बाणे में आए व्यक्तियों द्वारा जमकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आधी रात होटलों में निहंग सिंह के बाणे में आए व्यक्तियों ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार करते हुए होटल स्टाफ से जबरन पैसे छीने। वहीं उन्होंने होटल में सो रहे मेहमानों को उठा कर उनके साथ बदसलूकी की और मोबाइल फोन भी छीन लिए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए होटल मालिक गुरमेज सिंह और पवन कुमार ने बताया कि 7 सितंबर की रात करीब 2 बजे जब सभी मेहमान सो रहे थे तो 12-15 के करीब निहंग सिंह के बाणे में आए व्यक्ति होटल में पहुंचे। उनमें से कुछ के सिर और दाड़ी के बाल कटे हुए थे और उन सभी ने अपने मुंह बांधे हुए थे। वह आते ही होटल कर्मचारियों को धमकाने लग गए कि होटल में वह 2 नंबर का धंधा करते है। उन्हें होटल के कमरे खोल कर दिखाए जाएं नहीं तो आज आपका बहुत बुरा हश्र करेंगे।
उन्होंने कहा कि होटल स्टाफ ने निहंग बाणे में आए व्यक्तियों को कहा कि रात के 2 बज रहे हैं और सभी मेहमान सो रहे हैं। मेहमानों को परेशान न किया जाए पर उक्त व्यक्तियों ने उनकी एक नहीं सुनी और खुद होटल की सारी मंजिलों पर जाकर कमरों के दरवाजे खटखटाने लगे। जैसे ही मेहमान बाहर निकले तो उक्त व्यक्ति उनसे आई.डी. प्रूफ मांगने लगे। अगर कोई मेहमान आधी रात को आई.डी. प्रूफ मांगने का कारण पूछता तो उससे वह बदसलूकी करते हुए गुंडागर्दी करने लग जाते।
उन्होंने बताया कि एक होटल के कमरे में कुछ लड़कियां सो रही थी, जिन्हें धमका कर उक्त व्यक्तियों ने उनके जबरन फोन छीन लिए। एक होटल मालिक को तो फोन पर यह धमकी देकर गूगल पे के जरिए पैसे मंगवाए गए कि अगर उसने पैसे न भेजे तो उनके कर्मचारियों की हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्तियों द्वारा विभिन्न होटलों में कर्मचारियों व मेहमानों के साथ की गई गुंडागर्दी की पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।
गुरमेज सिंह और पवन कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद होटल मालिकों में भारी सहम का माहौल है क्योंकि निहंग बाणे में आए व्यक्ति उनके मेहमानों के साथ लूटपाट करते हुए लड़कियों महिलाओं से बलात्कार भी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में पुलिस थाना बी डिवीजन में शिकायत दी गई है पर पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। इस मौके पर गुरमेज सिंह, पवन कुमार, चौधरी हितेश कुमार मनन, मनदीप सिंह, विक्की कुमार, शैंकी गुप्ता, रोहित राज, लव अरोड़ा, नवनीत सिंह, महिंदरपाल सिंह आदि होटल मालिकों ने पुलिस कमिश्रर से इंसाफ की गुहार लगाते हुए निहंग सिंह के बाणे में आए व्यक्तिों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।