उधमपुर 09 सितम्बर 2024 : उधमपुर पुलिस ने जखैनी नाके पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी से 22 किलो भुक्की जैसा पदार्थ बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त तस्कर पंजाब के जालंधर का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उधमपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने एस.एच.ओ. के नेतृत्व में नाका प्वाइंट जखैनी, एन.एच.डब्ल्यू. पर नियमित वाहन चैकिंग ड्यूटी के दौरान एक महिंद्रा स्कॉर्पियो नंबर (पी.बी.37एफ-0063) को चैकिंग के उद्देश्य से रोका।