• Sat. Dec 21st, 2024

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर: शिक्षा विभाग ने स्कूलों को भेजे पत्र

चंडीगढ़ 09 सितम्बर 2024 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने स्कूलों को पत्र जारी कर दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एल.ओ.सी.) मांगी है। इन विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर तक करवाई जा सकती है। इसके अलावा बोर्ड ने इस साल से माइग्रेशन फीस भी माफ कर दी है जो तीन सौ रुपये थी। इस संबंध में सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को सीधा डिजिलॉकर से ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा कंट्रोलर ने पत्र जारी कर कहा है कि उन विद्यार्थियों को ही अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं में बैठने की इजाजत दी जाएगी जिनकी सूची स्कूल अब बोर्ड को भेजेंगे।        

स्कूलों को सिर्फ अपने ही विद्यार्थियों की सूची भेजने के लिए कहा गया है जो नियमित समय पर स्कूल आ रहे हैं। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि कई बार स्कूल दूसरे स्कूलों से पैसे लेकर उन विद्यार्थियों की भी सूचनी भेज देते हैं जिन्होंने नियमित कक्षाएं नहीं लगाई होती। ऐसे विद्यार्थियों की शिकायत मिलने पर रजिस्ट्रेशन रद्द की जाएगी और गलत जानकारी देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों का विवरण सी.बी.एस.ई. को देने पड़ते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *