• Wed. Jan 15th, 2025

पंजाब के गुरुद्वारे में घोषणा: बाहर न निकलें, स्कूली बच्चों के लिए भी अलर्ट

पंजाब 09 सितम्बर 2024 : पंजाब के जिला पटियाला में हाई अलर्ट जारी हुआ है। दरअसल, यहां  पिछले 15 दिनों से पटियाला के आसपास कई जगहों पर तेंदुआ देखे जाने से डर का माहौल है, लेकिन इनकी संख्या एक से ज्यादा भी हो सकती है। इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब में बाकायदा अनाउंसमेंट भी करवाई गई है कि इस इलाके में तेंदुआ देखा गया है और बच्चे व आम लोग रात के समय अपने घरों से बाहर न निकलें और सावधान रहें। तेंदुए के डर से स्कूली बच्चों को उनके अभिभावकों को खुद ही स्कूल छोड़ना पड़ रहा है। 

जानकारी के अनुसार गत रात जहां पटियाला देहाती हलके के गांव बारन नजदीक ओमैक्स सिटी नजदीक तेंदुएं के पैरों के निशाने देखें गए और बकरी का बच्चा नोच-नोच कर खाता हुआ मिला। यह जानकारी गांव निवासी तलजिंदर सिंह दर्शन सिंह आदि ने दी। उन्होंने बताया कि तेंदुआ 15 दिनों से आसपास के गांवों में घूम रहा है लेकिन अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले उन्हें गांव बारां फिर लंग, रोडेवाल, दीप नगर, भादसों रोड और फिर सनूर के गांव डकाला में देखा गया था। 

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटियाला के अलग-अलग गांवों से मिल रही खबरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ एक नहीं, उनकी संख्या और भी हो सकती है। वहीं कई गांवों में मनरेगा मजदूर अपने काम पर नहीं जा रहे हैं। वहीं  बारिश के कारण वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को भी तेंदुए को पकड़ने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *