लुधियाना 09 सितम्बर 2024 : पंजाब के सरकारी विभागों में शुरू हुआ अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा फिक्स की गई डेडलाइन खत्म होने के बाद भी जारी है, जिसके तहत पी डब्ल्यू डी विभाग ने कई जिलों के चीफ इंजीनियर का चार्ज बदल दिया गया है।
इस संबंध में पी डब्ल्यू डी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी द्वारा जारी ऑर्डर के मुताबिक गगनदीप सिंह से 4 जिलों लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर के चीफ इंजीनियर का चार्ज वापिस ले लिया गया है, उनके पास सेंट्रल सर्किल की जगह अब सिर्फ क्वॉलिटी कंट्रोल और चीफ विजिलेंस ऑफिसर का चार्ज रह गया है। जहां तक लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर के चीफ इंजीनियर का सवाल है, उसका चार्ज रमेश बैंस को दिया गया है। इसके अलावा विपन बंसल को चीफ इंजीनियर बनने के बाद उनके नॉर्थ सर्किल के अधीन आते अमृतसर और जालंधर 1 की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री की मंजूरी लेने का दावा किया गया है।
