जालंधर 09 सितम्बर 2024 : सिटी स्टेशन के अंदर बाहर संदिग्ध हालत में घूमने वालों की अब खैर नहीं है क्योंकि जी.आर.पी. द्वारा सख्ती बढ़ा दी गई है और बिना वजह से स्टेशन के पास घूमने वालों से पूछताछ की जा रही है। स्टेशन के बाहर बैठे लोगों को वार्निंग दी गई है और भविष्य में स्टेशन के इर्द-गिर्द बिना वजह घूमने की सूरत में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इसी क्रम में जी.आर.पी. थाने के एस.एच.ओ. पलविंदर सिंह भिंडर द्वारा स्टेशन के अंदर व बाहर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जन भर लोगों के सामान की जांच की गई है। वहीं स्टेशन के बाहर बिना वजह घूमने वालों के नाम इत्यादि नोट किए गए हैं। इसी क्रम में स्टेशन के बाहर रेहड़ी इत्यादि लगाने वालों को भी सचेत रहने की हिदायतें दी गई है।
भिंडर ने कहा कि स्टेशन के बाहर यदि कोई व्यक्ति शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं स्टेशन के सामने बिना वजह बैठने पर मनाही के आदेश दिए गए हैं। स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारियों को हिदायतें दी गई है कि रूटीन में राऊंड लगाते रहे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखें।