फिरोजपुर 09 सितम्बर 2024 : थाना वूमेन फिरोजपुर की पुलिस ने एक विवाहिता को कथित रूप में दहेज में कार और 10 काख रुपए लाने की मांग करते तंग परेशान करने तथा उसे मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में पति सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई प्रेम सिंह पुत्र भगवान सिंह वासी गांव गांव चांदी वाला ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत और बयानों में बताया कि उसने अपनी लड़की बलविंदर कौर की शादी राजू सिंह पुत्र जगतार सिंह के साथ 17 नवंबर 2021 को की थी और शादी के समय उसने अपनी हैसियत से अधिक तक दहेज दिया था। मगर इस दहेज से उसका पति तथा परिवार उसके परिवार के सदस्य वीरो बाई ,परमजीत सिंह और प्रवीण कौर खुश नहीं थे और वह विवाहिता को कथित रूप में दहेज कार और 10 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे और विवाहिता द्वारा इनकार करने पर उसके पति ने विवाहिता बलविंदर कौर को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया । उन्होंने बताया कि नामजद व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।