लुधियाना 09 सितम्बर 2024 : नशा छुडाओं केन्द्र में भर्ती 19 साल के युवक को गंभीर हालत में डीएमसी में भर्ती करवाय गया है। युवक की पहचान सलेम टाबरी के इलाके के गुरनाम नगर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के रूप में की गई है, जिसके शरीर के पिछले हिस्से पर काफी घाव है। युवक के परिवार के लोगों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है, जिस पर कोर्ट इसे खां की पुलिस युवक के बयान लेने के लिए आई, लेकिन डाक्टरों ने उसे अनफिट करार दे दिया। गुरप्रीत के दोस्त जौवनजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत चिट्टे का नशा करने का आदी था। उसके पिता ड्राइवरी का काम करते हैं। उन्होंने गुरप्रीत को नशा छुड़वाने के लिए कोट ईसे खां के निजी केन्द्र में करीब एक महीने पहले भर्ती करवाया था। युवक अक्सर मारपीट की शिकायत करता था। शनिवार को उनको एक निजी अस्पताल से फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है। जब वह मौके पर गए तो गुरप्रीत की हालत बहुत खराब थी, जिस पर उन्होंने उसे डीएमसी में रैफर कर दिया।
गुरप्रीत ने बताया कि केन्द्र में अक्सर मारपीट की जाती है। कई बार युवकों को बंदी बना कर रखा जाता है। उसने आरोप लगाया कि कई बार गर्म पानी या पैट्रोल भी हाथों पैरों पर फेंक दिया जाता है। 27 अगस्त को उसके साथ काफी मारपीट की गई। जिस कारण उसके अंदरूनी जख्मी हो गए और वहां पर काम करने वाले लोग खुद ही उसका इलाज करते रहे, लेकिन इस दौरान उसका जख्म अंदर से फूट गया और उसमें कीड़े भी चलने शुरू हो गए तो उसका एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। जहां से उसे डीएमसी भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के बयान दर्ज करने के लिए आए थे, लेकिन अनफिट होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। सोमवार को सुबह उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है । निजी अस्पताल में कुछ अन्य युवक भी भर्ती थे, जिनके परिवार के लोगों ने मारपीट से दुखी होकर रोष जताया है ।