8 सितंबर 2024 :आज समाज में रिश्ते तार-तार हो रहे है व खून पानी बन गया है। इसकी उदाहरण श्री मुक्तसर साहिब के नजदीक गांव मराड़ कला में हुए कत्ल कांड से नजर आती है। जिला पुलिस मुखी तुषार गुप्ता की अध्यक्षता में श्री मुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा गांव मराड़ कलां में हुए कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली गई है। मृतक लखवीर सिंह के लड़के प्यारजीत सिंह ने खुद ही लूट की झूठी वारदात की साजिश रची थी व अपने पिता की हत्या की थी।
एस.एस.पी. तुषार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि प्यारजीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह वासी बाजा मराड़ ने पुलिस के पास बयान दिया कि वह अपने पिता लखवीर सिंह को दवाई दिलाने के लिए आल्टो कार में जा रहे थे। जब वह गांव मराड़ कला फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। उसके कान पर पिस्तौल तान लिया और उसका मोबाइल व पर्स छीनने लगे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता के गले में लोहे के सरीए से वार किए गए व अपने हथियारों सहित बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। उसके बयानों पर थाना बरीवाला में मामला दर्ज करके तफतीश शुरू की गई।