8 सितंबर 2024 : लुधियाना में नेशनल हाईवे पर भयानक हादसे की खबर सामने आई है। हादसा दिल्ली रोड शेरपुर चौक के पास हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज बस सवारियों को उतारने के लिए शेरपुर चौक खड़ी हुई थी तो तभी जालंधर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बस के टायर के साथ टकराई और पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
इस दौरान बस ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बस ड्राइवर परमीत सिंह ने बताया कि वह पटियाला से बटाला की ओर जा रहे थे। शेर चौक पर बस से सवारी उतारने के बाद चलने ही लगे थे कि तेज रफ्तार कार की ब्रेक नहीं लगी और उनकी बस के साथ टकरा गई। इस दौरान कार पलट गई। हादसा तकरीबन 3 बजे का बताया जा रहा है।