8 सितंबर 2024 : जालंधर में फंगल इंफेक्शन के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बारिश के चलते शहर की गलियों में जलभराव के कारण लोग स्कीन की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं और पिछले 3 महीने में फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या दो गुना हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जालंधर के चर्म रोग विशेषज्ञ ने बताया कि रोजाना ओपीडी में फंगल इंफेक्शन के 70 के करीब मरीज आ रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि जालंधर के कई इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से सीवर का पानी सड़कों पर जमा रहता है। इस कारण बारिश के बाद कई घंटों तक सड़कों पर पानी भरा रहता है। इस पानी के कारण लोगों को फंगल इन्फेक्शन हो रहा है। वहीं मौसम में बदलाव के कारण बुखार व वायरल फीवर आदि के मरीज ग्रस्त भी सामने आ रहे हैं।