8 सितंबर 2024 :जालंधर में बैंक कर्मचारी को धमकाने का मामला सामने आया है जिसके चलते पुलिस ने मां-बेटे सहित 5 पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना रामामंडी के अंतगर्त आती बैंक ने एक कोठी को सील किया था क्योंकि उसने अपना लोन नहीं चुकाया था। बता दें कि राज कुमारी निवासी अर्जुन नगर और उसके बेटे विकास ने बैंक से 19.80 लाख का लोन लिया था जिसे उन्होंने किस्तों में चुकाना था लेकिन वह किस्त न दे सके और बैंक ने कानूनी कार्रवाई करते हुए कोठी को सील कर दिया।
गत दिनों उक्त मां-बेटे ने बैंक जाकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियां दी और जबरदस्ती कोठी पर कब्जा कर लिया। बैंक मैनेजर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच में जुट गई है। पुलिस ने राजकुमारी, बेटे विकास, भारत भूषण, राकेश कुमार और धर्म पत्नी वासी किशनपुरा को मामले में नामजद किया है।