• Fri. Dec 5th, 2025

गायक Karan Aujla पर लाइव में हमला, वीडियो हुआ वायरल

7 सितम्बर 2024 : मशहूर पंजाबी गायक करण ओजला पर लाइव शो दौरान हमला होने की खबर सामने आ रही है। इस पूरी घटना की वीडियो खूब वायरल हो रही है।

हाल ही में करण का शो लंदन में था, जहां लाइव शो के दौरान वहां मौजूद एक फैन ने उस पर जूता फेंक दिया। जूता सीधा सिंगर के मुंह पर जाकर लगा, इस बीच गुस्से से लाल-पीले हुए सिंगर ने बीच में शो रोककर जूता फैंकने वाले को ढूंढना शुरू कर दिया। साथ ही उसने कहा कि मैं इतना बुरा नहीं गा रहा है कि आप जूते फैंककर मारों। 

अगर मेरे से कोई तकलीफ है तो सीधे स्टेज पर आकर बात करों.. क्योंकि मैं कुछ गलत नहीं बोल रहा। इतने में सुरक्षा गार्ड जूता फैंकने वाले को वहां से पकड़कर ले जाते है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *