• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब: सरेबाजार युवक की तेजधार हथियारों से हत्या, घटना CCTV में कैद

7 सितम्बर 2024 : पंजाब में आए दिन बदमाश किसी न किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। इसी दौरान शहर में गुंडागर्दी की उस समय हद हो गई जब कुछ नौजवानों ने पीछा करके एक नौजवान को बाजार में घेर कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान करण (22) ओम प्रकाश निवासी बाबू सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। वह हाल ही में पढ़ाई पूरी करके रोजगार की तालाश में था। पूरी घटना सी.सी.टी.वी.  कैमरे में कैद हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, करण अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर आ रहा था, तभी हत्यारों में से एक ने करण को चलती मोटरसाइकिल से नीचे फेंक दिया और उस पर हमला कर दिया। इनमें से एक लड़के ने उसके दिल पर चाकू से वार कर दिया। इससे करण की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।  खून से लथपथ करण को सरकारी राजिंदरा अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *