• Fri. Sep 20th, 2024

राधा स्वामी डेरा ब्यास के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, जानें विस्तार से

 7 सितम्बर 2024 : राधा स्वामी डेरा ब्यास के श्रदालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसलरेल विभाग की तरफ से ब्यास में राधा स्वामी सत्संग के श्रदालुओं की सुविधा के लिए डेरा ब्यास के लिए अजमेर-ब्यास-अजमेर (02 ट्रिप) एवं जोधपुर-ब्यास-जोधपुर (02 ट्रिप) दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है ।

जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 09641 अजमेर-व्यास स्पेशल 12 सितंबर को अजमेर से शाम को 5 बज कर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे व्यास पहुंचेगी । वापसी में ट्रेन नंबर 09642 व्यास-अजमेर 15 सितंबर को व्यास से दोपहर 5 बजे चल कर अगले दिन अजमेर सुबह 9 बज कर 45 मिनट पर पहुंचेगी । यह ट्रेन रास्ते में मदार, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 18 सैंकडस्लीपर क्लॉस् एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

जोधपुर-ब्यास-जोधपुर स्पेशल : ट्रेन नंबर 04833 जोधपुर -व्यास 19 सितंबर को दोपहर 3 बज कर 30 मिनट पर चल कर अगले दिन सुबह 10 बजे ब्यास पहुंचेगी और वापसी पर ट्रेन नंबर 04834 व्यास-जोधपुर स्पेशल ब्यास से 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे चल कर अगले दिन सुबह 9 बज कर 15 मिनट पर जोधपुर पहुंचेगी । यह ट्रेन रास्ते में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ, बठिण्डा, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 18 द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *