पंजाब 05 सितम्बर 2024 : अमृतसर के एक रेस्टोरेंट से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामना आया हैं, जहां शाकाहारी व्यक्ति को पनीर की जगह पर चिकन परोस दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के कस्टम चौक में स्थित मशहूर रेस्टोरेंट में अभिषेक नामक युवक अपने परिवार के साथ खाना खाने गया था। इस दौरान परिवार द्वारा चिली पनीर का ऑर्डर दिया गया। इस दौरान परिवार ने चिली पनीर खाना शुरू किया तो उसमें हड्डियां निकली, जिसके बाद काफी हंगामा हो गया।
इस मौके पर जब परिवार ने रेस्टोरेंट के मालिक से बात की तो उसने उलटा उन्हें को गलत ठहरना शुरू कर दिया। रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि खाने का बिल नहीं देना चाहते इसलिए ऐसी बातें बना रहे हो। पीड़ित युवक अभिषेक द्वारा प्रशासन व पुलिस से रेस्टोरेंट के सैंपल लेने की अपील की है। उसने कहा कि रेस्टोरेंट की किचन की चैकिंग की जाए कि, चिकन व पनीर बनाने के बर्तन अलग-अलग हैं। परिवार ने कहा कि वह लड़ना नहीं चाहते थे इसलिए बिल देकर वहां से आ गए। युवक ने कहा कि उसने पलेट में पड़ी हड्डियां व रेस्टोरेंट मालिक की बदतमीजी की वीडियो भी बना ली है।