पटियाला 05 सितम्बर 2024 : यहां के डकाला गांव में गत देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब तेंदुए ने कुत्तों पर हमला कर दिया। सुबह जब गांव के लोग अपने घरों से निकले तो उन्होंने देखा कि गांव के करीब 10 कुत्तों के बच्चो को इस तेंदुए ने मार डाला। गांव के लोगों का कहना है कि जहां इस तेंदुए ने शिकार किया, वहां की दीवारों पर करीब 5-5 फीट के खून के निशान देखे गए।
डकाला गांव के लोगों का कहना है कि ये निशान तेंदए के हैं, हम सुबह से अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं और अब तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आया है और न ही हमारे पास कोई साधन है जिससे हम सुरक्षा कर सकें, हमारे पास केवल डंडे हैं जिनके सहारे हम अपनी रक्षा कर रहे हैं।