• Tue. Sep 10th, 2024

पंजाब की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए भगवंत मान सरकार के अहम फैसले, जानें बदलाव

punjab news

पंजाब 05 सितम्बर 2024 : पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा प्रेस कांफ्रैंस  की गई। वित्त  मंत्री ने बताया कि बैठक में नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हुई। साथ ही खेतीबाड़ी नीति को लेकर चर्चा हुई, जिस पर किसान नेताओं से सुझाव लिए जाएंगे।  

पैट्रोल और डीजल पर टैक्स  VAT बढ़ाने का फैसला

पंजाब सरकार ने पैट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाने का फैसला किया  है। वहीं पंजाब सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त बिजली 300 यूनिट बड़ी गारंटी दी गई थी वो चलती रहेगी लेकिन चन्नी सरकार द्वारा 7 किलो वाट वालों पर दी जाने वाले डब्ल सब्सि़डी खत्म कर दी गई है । इसके तहत 600 युनिट तो फ्री मिलते रहेंगे लेकिन 600 युनिट से ऊपर के बिल पर 3 रुपए प्रति युनिट का पूर्व की चन्नी सरकार का फैसला रद्द कर दिया है। अब 3 रुपए की बजाए सामान्य रेट लागू होंगे। वहीं तिपहिया वाहन जो कमर्शियल है उनके ऊपर तीन महीने के बजाय एक साल का टैक्स जमा होगा। साथ ही बार बार विभाग के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *