अमृतसर 05 सितम्बर 2024 : अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी कर चौकसी बढ़ा दी है। दरअसल मेहता चौक इलाके में पिछले दिनों फिरौती मांगने की वारदातें हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सख्त नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की और चेहरा ढककर दोपहिया वाहन चलाने वाले युवाओं को चेतावनी दी। उन्होंने बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें, बिना कागजात और अन्य कोताही बरतने वालों पर शिकंजा कंसा।
पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि चेहरा ढंककर वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पास सांस की बीमारी संबंधी डॉक्टर की पर्ची होना जरुरी है। बिना वजह चेहरा ढंकने पर सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।