फाजिल्का 05 सितम्बर 2024 : फाजिल्का के पुराने अबोहरी अड्डे पर स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय अचानक भगदड़ मच गई, जब पेट्रोल डलवाने आए एक व्यक्ति की बाइक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख हर किसी की सांस सूख गई पर मौके पर मौजूद सब्जी-रेहड़ी चालकों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया जबकि बाइक चालक ने आरोप लगाया कि पंप कर्मचारियों ने उसकी कोई मदद नहीं की।
बताया जा रहा है कि स्पार्किंग के कारण बाइक में आग लगी थी। जानकारी देते हुए बाइक के मालिक गगनदीप ने बताया कि वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पुराने अबोहरी थाने के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर आया था। पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही उसने बाइक स्टार्ट की, बाइक में आग लग गई। उसका आरोप है कि पंप के कर्मचारियों ने उसकी मदद नहीं की, जबकि मौके पर बाजार में मौजूद सब्जी विक्रेताओं ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। अगर आग भयानर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
दूसरी ओर पेट्रोल पंप के चालक दीप कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा बाइक में पेट्रोल भरवाया गया था पर वह स्टार्ट नहीं हो रही थी। काफी देर तक वह अपनी बाइक को किक मारता रहा लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद उसने अपनी बाइक के इंजन के पास लगी पेट्रोल की पाइप को हटा दिया और दोबारा लगाने लगा तो पाइप से निकला पेट्रोल बाइक के इंजन पर गिर गया। इस तरह इंजन के पास स्पार्किंग होने के कारण बाइक को आग लग गई तो उसे बाइक दूर ले जाने के लिए कहा। जैसे ही वह भाग कर पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र लेकर आया तो पास खड़े रेहड़ी चालकों द्वारा पानी डाल कर आद बुझा दी गई थी। अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।