गढ़दीवाला 05 सितम्बर 2024 : गढ़दीवाला के अंतर्गत कंढी क्षेत्र गांव कोई में एक भयानक सड़क दुर्घटना होने की सूचना है। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों में से एक की मौत हो गई और 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रछपाल सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जीत सिंह (51), मनदीप सिंह पुत्र प्यारा लाल (33) और राहुल पुत्र प्रेम लाल (32) तीनों निवासी गांव अगलौर थाना दसूहा अपने मोटरसाइकिल नंबर (पीबी-07 एएन 4771) मार्का स्पलेंडर पर सवार होकर गांव से आदोचक्क छिंज का मेला देखने गए थे।
जब वे मेला देखकर निजी काम करके अपने गांव अगलौर लौट रहे थे तो वाटर सप्लाई के पास मोटरसाइकिल फिसलने से रछपाल सिंह की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, जबकि मनदीप सिंह और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें एंबुलेंस से सिविल अस्पताल दसूहा पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। जिसका इलाज जालंधर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिनमें से मंदीप सिंह की हालत गंभीर है। गढ़दीवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।