फिरोजपुर 05 सितम्बर 2024 : पंजाब के सभी डी. सी. दफ्तरों में 5 से 10 सितंबर क दफ्तरों में कलम छोड़ हड़ताल रहेगी। इसलिए राज्यवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, मांगें पूरी न होने के रोष में डी.सी. दफ्तर कर्मचारी यूनियन की स्टेट बॉडी द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 5 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक जिला फिरोजपुर सहित प्रदेश भर के डी.सी. दफ्तरों, तहसीलों व सब तहसीलों में कलम छोड़ हड़ताल होगी, जिससे दफ्तरों में काम बंद रहेगा।
जिला प्रधान सोनू कश्यप और जनरल सैक्रेटरी विशाल मेहता ने बताया कि इस संबंध में स्टेट बॉडी द्वारा मांग पत्र देते हुए पंजाब सरकार और जिला स्तर पर सभी जिलों की डिप्टी कमिश्नरों को पहले ही सूचित किया जा चुका है। 5 से लेकर 10 सितम्बर तक प्रदेश में जिला से लेकर तहसील व सब तहसील स्तर पर कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल कर कामकाज बंद रखेंगे। सरकार ने फिर भी मांगें नहीं मानी तो पंजाब स्तर पर और बड़े संघर्ष की घोषणा की जाएगी।