रूपनगर 05 सितम्बर 2024 : सैंफलपुर नदी के तेज बहाव में एक कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान सरूप सिंह पुत्र अजैब सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी लखमीपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सोहन सिंह ने बताया कि सरूप सिंह कल रात करीब साढ़े सात बजे अपनी कार से अपनी बहन से मिलने के लिए सैंफलपुर आ रहा था। जब वह सैंफलपुर नदी को पार कर रहा था तो नदी में पीछे से तेज पानी आने के कारण उसकी गाड़ी बंद होने के कारण तेज बहाव में बह गई।
उन्होंने बताया कि सरूप सिंह ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका और उसकी गाड़ी पानी के बहाव में बह गई। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल रूपनगर में पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया। इस घटना से लखमीपुर गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं सैंफलपुर गांव और उसके आसपास के गांवों के लोगों ने प्रशासन और सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इस नदी पर पुल बना दिया गया होता तो सरूप सिंह की जान नहीं जाती। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द सैंफलपुर नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए।