• Thu. Nov 21st, 2024

Jalandhar में बढ़ती बीमारी के मामले, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

jalandhar news

जालंधर 05 सितम्बर 2024 :  जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, डेंगू के 2 और पॉजिटिव केस मिलने से जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 30 पर पहुंच गई है, जिनमें से 20 रोगी शहरी तथा 10 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि बुधवार को डेंगू पॉजिटिव आने वाले दोनों रोगी मेहतपुर के रहने वाले हैं और इनमें 39 वर्षीय पुरुष तथा 31 वर्षीय महिला है। उन्होंने बताया कि और बुधवार को डेंगू के 30 संदिग्ध रोगियों के सैंपल टेस्ट किए गए और उनमें से 3 की रिपोर्ट  पॉजीटिव आई इनमें से एक रोगी अन्य जिले का रहने वाला हैं।

डॉ. आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने बुधवार को शहरी क्षेत्रों के 492 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1193 घरों में सर्वे किया और उन्हें 15 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। इनमें 8 स्थान शहरी एवं 7 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। विभाग की एंटी लारवा टीमें अब तक जिले के 2,70,311 घरों का सर्वे कर चुकी है और इस दौरान उन्होंने 679 स्थानों पर लारवा मिला जिसे परी तरह नष्ट करवा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *