• Fri. Dec 5th, 2025

घर-घर जाकर लोगों से ली जाएगी यह जानकारी, जारी किए गए आदेश

अमृतसर 04 सितम्बर 2024 : भारत चुनाव कमिशन के निर्देशानुसार योग्यता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो मतदाता सूची के विशेष सुधार हेतु कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत बी.एल.ओज. द्वारा घर-घर सर्वेक्षण करते हुए योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी घनशाम थोरी ने बताया कि इस दौरान जिले के योग्य मतदाताओं, जिसे अपने वोटर कार्ड के विवरण जैसे अपनी फोटो, घर का पता, नाम, उम्र को सही करवाना है तो वह फॉर्म  8 भर सकता है।

नया वोट बनाने के लिए फॉर्म 6 भरा जा सकता है। वोट कटवाने के लिए फॉर्म 7 भरकर बी.एल.ओज. को दिया जा सकता है। उन्होंने अमृतसर निवासियों से अपील की कि वे इस घर-घर सर्वेक्षण में बी.एल.ओज. को पूरा समर्थन दें और अपने वोट का विवरण सही करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *